फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सी पी कबीर क्लब, टुईलाडुंगरी में दो दिवसीय कबीर जयंती समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सुबह 09:00 बजे बीजक पाठ, 10:00 बजे ध्वाजारोहण 10:30 बजे छः ग: से आए संतों द्वारा प्रवचन, विचार गोष्ठी तथा भजन, एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संध्या 05:00 बजे पुनः संतों द्वारा प्रवचन, सामूहिक बीजक पाठ संध्या आरती, गुरु पूजा भेंट तथा रंगोली प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया ।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सीजीपीसी ने स्व. प्रधान दलबीर सिंह की पत्नी राजेश कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए महंत एवं हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।साथ ही प्रसाद वितरण व भंडारा का भी आयोजन था।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष मनमोहन लाल, महासचिव चंद्रिका प्रसाद,महिला समिति की अध्यक्षा देवकी साहू, संरक्षक विश्वनाथ कौशल, अजय कुमार, सुकालू ,राम प्रकाश, मनी लाल,तुलसी निषाद, त्रिवेणी कुमार, सरिता साहू, मंजू साहू, हेमा साहू, जमना देवी, नीतू साहू, नूतन, हर्षा, पुष्पा, मैना देवी सहित जमशेदपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख तथा भारी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित हुए।
महिलाओं का रंगोली
प्रथम- नीलम साहू
द्वितीय –जमुना देवी
तृतीय –नीतू साहू
बच्चियों का रंगोली
प्रथम– भुवनेश्वरी
द्वितीय– वंश
तृतीय– मान्या एवम् अन्य प्रतिभागियों को शांत बना पुरस्कार दिया गया ।