फतेह लाइव, रिपोर्टर।
नितारा फाउंडेशन का सातवां रक्तदान का शिविर का आयोजन आर्शीवाद भवन में किया गया। जिसमें कुल 75 युनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का आयोजन नेल्सन ग्लोबल के सहयोग से किया गया था। राजेश मारडी को 71बार रक्त देने पर संस्था के तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और मनोरंजन झा को 50बार रक्त दाताओं में शामिल होने पर संस्था के तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में नेल्सन ग्लोबल के प्लांट हेड ज्योति शंकर, टाटा मोटर्स के आइआर राजीव श्रीवास्तव, सी एस आर हेड अचितो दास पार्थो, जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, मुखिया राखी सिंह सरदार, उप मुखिया विभा सिंह, ब्लड बैंक से संजय चौधरी, मनोज सरदार और संस्था कि और से जिन्होंने सहयोग किया अमर कुमार,पुष्पा श्रीवास्तव, अमित कुमार,कोमल कुमारी, ममता लोहार, तारकेश्वर महतो, अरुण राणा, गुनाधर गोप, मानिक चंद पानी, मंगेशकर सिंह, जितेन हो, रवि कर्ण, राज, बादल, निरज मुख्य रूप से उपस्थित थे।