फतेह लाइव रिपोर्टर
परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मिथिलानी महिला मंच के तत्वाधान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई और अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर त्रिपुरा झा,श्रीमती अरुणा मिश्रा एवम श्रीमती रीता मिश्रा ने शिरकत की ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीति झा ने किया ।इस अवसर पर मिथिला की महिलाओं को समाज में बढ़ चढ़ कर कार्य करने हेतु एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ साथ दो प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें रेट्रो vs मेट्रो एवं म्यूजिकल चेयर रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर जय जय भैरवी असुर भयावनी भगवती वंदना के साथ की गई ।
प्रतियोगिताओं में पहली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती राखी चौधरी द्वितीय स्थान पर श्रीमती सीमा मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती पूनम झा रही साथ ही दूसरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती मीना ठाकुर द्वितीय स्थान पर श्रीमती सीमा मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती रंजना झा जी रहीं।
कार्यक्रम में बतौर निर्णायिका के रूप में श्रीमति रीता पाठक जी एवम श्रीमती अंजना झा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।