फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के पास कचड़ा डंपिंग यार्ड में गैंताडीह निवासी 46 वर्षीय राजू अग्रवाल की हत्या कर दी गई. रविवार रात राजू का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर डंपिंग यार्ड में पाया गया. शव मिलने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास से पुलिस ने एक बांस और पत्थर बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि राजू की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. राजू अपने घर से ही राशन सप्लाई का काम करता था. इधर, पत्नी प्रियंका अग्रवाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
पत्नी प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि राजू शराब पीने का आदि था. वह शाम को ही घर से शराब लेकर निकला था. रात को उसका साथी उसे घर पर ढूंढता हुआ आया था. जब राजू काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो सभी उसे घोजने के लिए उस जगह गए जहां वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ शराब पीता था. उसी स्थान पर राजू का शव पाया गया. शव के पास ही एक बांस और कुछ पत्थर पाए गए.
परसुडीह थाान प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसके अलावा अवैध संबंध को लेकर भी जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि राजू का पर्स और एक मोबाइल गायब है जिसे तलाशा जा रहा है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.