मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने भेजा रिमांड होम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई में 16 जुलाई की रात मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया है. शनिवार को नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया और फिर बाल सुधार गृह भेज दिया है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर कई सारे रील्स देखे थे, जिसे देखकर उसने जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराया था. हालांकि इस दौरान उसे कई लोगों ने रोका था जिसके बाद उसने झंडा लहराना बंद कर दिया था.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेम्को मैदान को बचाने के लिए बस्तीवासियों का प्रयास जारी, जुस्को महाप्रबंधक से की मुलाकात
बता दें कि 16 जुलाई की रात मोहर्रम जुलूस के दौरान जुगसलाई में फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई . मामले में दंडाधिकारी प्रेम प्रकाश हेंब्रम के बयान पर जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ शांति भंग करने का प्रयास करने और आदेश को अवहेलना करने का मामला दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उक्त वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया. इसके विरोध में शहर में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था.