फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक एवं सचेतक मंगल कालिंदी ने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर इंडी समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए वोट मांगा. जमशेदपुर बार एसोसिएशन भवन पहुंचने पर अधिवक्ता एवं समाजवादी नेता सुधीर कुमार पप्पू, अधिवक्ता राहुल राय अधिवक्ता राहुल प्रसाद ने अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. बार भवन पहुंचने पर उन्होंने पूर्व लोक अभियोजक पीएन गोप, वरीय अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी, अर्जुन सिंह, अरुण कुमार झा, जयंतो डे, पी प्रधान, सुनील महतो, निशांत कुमार, आरएन मित्रा, कुलविंदर सिंह आदि के साथ अन्य वकीलों से मिले और पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र एवं प्रस्तावित योजनाएं एवं कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. वकीलों ने समर्थन का भरोसा भी दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वोटर कार्ड नहीं होने पर 12 विकल्प में कोई एक पहचान पत्र दिखा कर कर सकते हैं मतदान