बस्तियों में लगे चापाकल का उद्घाटन, कुशवाहा समाज में शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास और बैठक में हुए शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह रविवार को गोविंदपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। रामपुर गिट्टी मशीन एवं कोदाडीह बस्ती में लगे चापाकल का उद्घाटन किया। साथ ही साथ कुशवाहा प्रगतिशील संस्थान की पुरानी मांग शौचालय निर्माण की थी। आज विधायक निधि से शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं गोविंदपुर में सुभाष नगर एवं डबल स्टोरी में बैठक कर स्थानीय जनों से क्षेत्र के विकास हेतु चर्चा के साथ साथ सिंगल हाउसिंग क्वार्टर में आयोजित होने वाले भव्य 15 फीट गणेश पूजा पंडाल का भूमिपूजन किया।
यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : “गावहो सच्ची बाणी”-2024 कीर्तन मुकाबला के ऑडिशन में 24 और सिख इतिहास की परीक्षा में 55
प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, विजेताओं को 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा में किया जाएगा पुरुस्कृत
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की गोविंदपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर था। महागठबंधन सरकार के द्वारा गोविंदपुर में लगभग 7 किलोमीटर सड़क एवं अन्य योजनाएं अब धरातल पर दिखने लगी है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत थी, जिसे देखते हुए 50 चापाकल लगवाया गया।
जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने कहा की जनता की हर समस्याओं का समाधान होगा।
इस अवसर पर समीर दास, रामनवमी सिंह, रजनी दास, प्रकाश दुबे, विमलेश कुमार, राजबान सिंह, प्रशांत चौधरी, दिनेश सिंह, बिरसा लोहार, माधुरी सरदार, कमलेश कुमार, सत्यजीत बनर्जी, कुशवाहा समाज के चंद्रमा सिंह, सुनील कुमार, ओमप्रकाश, लाली जी, वीर बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद प्रसाद, तपन कुमार, रवि चौधरी, धनंजय साही सहित सभी जगह भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।