फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ से मंगलवार को मुलाक़ात कर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जमशेदपुर प्रखण्ड के पंचायत – दक्षिणी सारजामदा के ग्राम – छोलागोड़ा में जाहेरस्थान की चारदीवारी का निर्माण तथा सौंदर्यीकरण एवं कला संस्कृति भवन का निर्माण (खाता सं 479, प्लॉट सं 1705, थाना सं 1164) में प्राथमिकता के आधार पर करवाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और मंत्री से जल्द से जल्द प्रशासनिक स्वीकृति देने की बात कही. मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक और जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो भी उपस्थित थी.
यह भी पढ़े : Giridih : रंग ला रहा है झारखंड के डीजीपी का प्रयास, जनता दरबार में हो रहा समाधान, गले मिल गए दो भाई