फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से विधायक के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जर्जर सड़क निर्माण करने की अपील की है. उन्होंने जमशेदपुर प्रखंड में गोविंदपुर बाबा तिलका मांझी चौक से गदडा, राहरगोड़ा बाड़ीगोड़ा, सरजमदा, शंकरपुर, परसुडीह तक लगभग 8 से 9 किलोमीटर तक की सड़क के निर्माण एवं मरम्मती के लिए निवेदन किया है. उन्होंने लिखा है कि इस परिधि में घनी आबादी वाला क्षेत्र है.
सड़क के जर्जर अवस्था होने से क्षेत्र के लगभग 25 पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं. खासकर आपातकालीन स्थिति जैसे बच्चों को विद्यालय आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. अतः उन्होंने आग्रह किया है कि सड़क के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की जाए.