फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में जमीन के मामले में कब्जा करने की शिकायत करने पर शहर की मानगो पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही रविवार की देर रात पकड़कर थाना हाजत में बंद कर दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को भुक्तभोगी परिवार के लोग एसएसपी किशोर कौशल से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बोलेरो छोड़ फरार हो गया पशु तस्कर
अहमद कुरैशी को घर से उठाया
अहमद कुरैशी के भाई मो. फिरोज कुरैशी का कहना है कि वे मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 12 के रहने वाले हैं. उनका खाता नंबर 16412 और 171 में 80 डिसमील जमीन है. दोनों का ऑनलाइन रसीद भी 2024-2025 का कटा हुआ है. रोड नंबर 7 के रहने वाले मो. उमर, कमर खान और जुबैर मल्लिक की ओर से उनकी जमीन को जबरन दखल-कब्जा करने की कोशिश की जा रही है .18 अगस्त की रात 10.30 बजे आरोपी घर पर आए थे और गाली-गलौज करने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को गोली मार देने की भी धमकी दी थी. इसके बाद अहमद कुरैशी ने फोन कर घटना की जानकारी मानगो पुलिस को दी थी. सूचना पर मानगो पुलिस रात 11.45 बजे घर पर पहुंची और अहमद कुरैशी को ही उठाकर ले गई और हाजत में बंद कर दिया है.
17 अगस्त को की थी थाने में लिखित शिकायत
मो. फिरोज कुरैशी का कहना है कि उनकी ओर से 17 अगस्त को ही मानगो थाने में लिखित शिकायत की गई थी कि आरोपी मेरी जमीन को कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं.
आरोपियों को बताया भू-माफिया
एसएसपी को बताया गया कि तीनों आरोपी भू-माफिया हैं. विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी जाती है. एसएसपी ने समस्या को सुनने के बाद कहा कि वे मामले की जांच करवाकर आगे की कार्रवाई करेंगे.