• नाजिया ने महिला थाना में शिकायत दी, कार्रवाई की मांग की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी नाजिया प्रवीन ने मंगलवार को साकची महिला थाना और एसएसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई. नाजिया ने एसएसपी से निवेदन किया है कि वे मामले की जांच करें और उचित कार्रवाई करें. नाजिया का आरोप है कि उसके जेठ सरताज गुल, उनकी पत्नी अंजुम बेगम और सास सुरड्या बिबि उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके अलावा, उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. नाजिया का कहना है कि उसके पति का निधन 2018 में हो गया, जिसके बाद से ये लोग उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद(यू) की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन विस्तार और जनहित के मुद्दों पर चर्चा

नाजिया का आरोप है कि उसका परिवार उसे घर से बेदखल करना चाहता है ताकि उसे संपत्ति का हिस्सा न मिल सके. इसके अलावा, नाजिया के जेठ ने उनकी बेटी की स्कूल फीस और अन्य खर्चों पर भी रोक लगा दी है. नाजिया के अनुसार, उनके जेठ ने उनके खिलाफ थाने में झूठा केस भी दर्ज करा दिया है, जिसके बाद पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है. नाजिया ने जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थक हार कर उन्होंने एसएसपी और महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version