फतेह लाइव, रिपोर्टर.

















बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पोस्तो नगर में जलमीनार का मोटर जल जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई है. इससे कॉलोनी के लगभग 200 घर प्रभावित हुए हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर जलमीनार तक पहुंचे. पहुंचते ही सर्वप्रथम तत्काल जुस्को के 12,000 हजार लीटर वाली पानी टैंकर मंगवा कर स्थानीय लोगों के बीच में पीने का पानी वितरण करवाया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर अपने से ही मोटर खोलकर बनाने का कार्य प्रारंभ किया. मगर मोटर जल जाने के कारण नहीं बन पाई है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि जब तक मोटर ठीक नहीं हो जाती है तब तक जुस्को के पानी टैंकर से स्थानीय लोगों के बीच में नि:शुल्क पानी वितरण होता रहेगा ताकि स्थानीय लोगों को पीने का पानी के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा जू में तेंदुआ व लकड़बग्घे का बना नया आशियाना
बीडीओ से मिलकर नया मोटर लगाने की करेंगे मांग
उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा से मिलकर नया मोटर लगाने की मांग की जाएगी ताकि बार-बार मोटर जलने की समस्या से स्थानीय लोगों को निजात मिल सके. बागबेड़ा क्षेत्र का भू स्तर लगभग 700 फीट नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रही है. चापाकल खराब पड़ी हुई है. बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना अधूरी पड़ी होने के कारण इस वर्ष भी लोगों को इस योजना से पानी नहीं मिल पाया है. पीएचडी विभाग के पदाधिकारी घोड़े बेचकर चैन की नींद सो रहे हैं. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर के अलावे वार्ड सदस्य शैल देवी, प्रतिनिधि भवनाथ सिंह, केशव सिंह, अमर, रिंकू सहित कई स्थानीय लोगों उपस्थित थे.