फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को सांसद बिद्युत बरण महतो ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम देवनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत आश्रम से जुड़े लोग मौजूद रहे. जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद बिद्युत बरण महतो ने आश्रम के लोगों संग बैठक कर चुनावी चर्चा की. उन्होंने लोगों से 25 मई के दिन भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थाना से कुछ दूरी पर चल रहा था अवैध बार, एक महिला गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
सांसद ने शेड निर्माण का दिया आश्वासन
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चहुंमुखी विकास हुआ है. पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने अंत्योदय के संकल्प के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण बिना किसी भेदभाव के पहुंचायी है. आज केंद्र सरकार के अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. इस दौरान आश्रम के लोगों ने किचेन शेड निर्माण समेत अन्य मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया. जिसपर बिद्युत महतो ने त्वरित समाधान करने का अश्वासन दिया. इस दौरान पवन अग्रवाल, नागेश प्रसाद, रंजीत सिंह, वासुदेव प्रसाद, संतोष कुमार, अरुण मिश्रा, मुरारीलाल गोयल, संतोष सेठ, मितरु प्रधान, संजीत चौरसिया, कमल वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानसून में अच्छी बारिश व क्षेत्र की खुशहाली के लिए हरिनाम संकीर्तन आयोजित
बिरसानगर एवं बर्मामाइंस मंडल में चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
लोकसभा चुनाव के निमित्त मंगलवार को जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने मंडल के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. सांसद बिद्युत बरण महतो ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 3 एवं बर्मामाइंस में ओम टेंट के समीप बने मंडल के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष बबलू गोप एवं दीपक झा के संग पार्टी के कई वरीय नेतागण मौजूद रहे. कार्यालय उद्घाटन के पश्चात बिद्युत महतो ने कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी चर्चा की एवं जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित
इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, संजीव सिंह, कल्याणी शरण, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, मंजीत सिंह, बबलू गोप, दीपक झा, अजय सिंह, संतोष ठाकुर, पप्पू सिंह, बिपिन सिंह, राजेश सिंह पप्पू, जितेंद्र मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, पप्पू मिश्रा, गुरदेव सिंह आजाद, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, तापस कर्मकार, नरेश प्रसाद, सूरज सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रविजेंट सिंह, मनीष पांडेय, रामदुलारी देवी, लक्ष्मी यादव, मीणा देवी, मधु तांती, कैलाशपति मिश्रा, भूषण मुर्मू, वर्मा कंसारी, मनोज राय समेत अन्य कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.