फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. इस सीजन का 25वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मुंबई का यह पांचवां और बेंगलुरु का छठा मैच होगा. एमआई अब तक खेले अपने 4 मैच में से सिर्फ एक ही मैच जीत सका है. आरसीबी को पिछले पांच 5 में से केवल 1 मैच में जीत मिली और बाकी 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु के भी दो पॉइंट्स हैं. एमआी रन रेट सही होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर और आरसीबी 9वें नंबर पर है. हेड टू हेड बात करें तो एमआई का पलड़ा भारी है. अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. 18 में मुंबई को और 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है. वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम 9 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इनमें MI 6 बार और RCB 3 बार जीती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 16 दिनों से चला आ रहा गणगौर माता पूजन संपन्न
फॉर्म में लौटे एमआई के ओपनर्स, तिलक टॉप स्कोरर
मुंबई के ओपनर्स फॉर्म में लौट आए हैं. पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ दोनों ओपनर्स ने टीम को अर्धशतकीय साझेदारी कर बेहतरीन शुरुआत दी. हालांकि, टीम में मिडिल ऑर्डर इस गति को बनाए रखने में विफल रहा. सिर्फ तिलक वर्मा ने अब तक प्रभावित किया है. वे टीम के टॉप स्कोरर हैं. सूर्यकुमार यादव की वापसी निराशाजनक रही, नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अब बेहतर करने के लिए उत्सुक होंगे. जसप्रीत बुमराह इकोनॉमिकल गेंदबाजी करने में सफल रहे हैं, जिसके चलते बल्लेबाजों पर बने प्रेशर का सही फायदा उठाकर जेराल्ड कूट्जी ने लगातार विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूरे झारखंड में धूमधाम से मना ईद, गले मिल एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
विराट का फॉर्म आरसीबी के लिए पॉजिटिव फैक्टर
RCB में केवल विराट कोहली ही हैं जो बड़े रन बना रहे हैं और बड़ी पारियां खेल रहे हैं. टीम में शामिल विदेशी सितारों को फॉर्म हासिल करने की जरूरत है. अब खेले गए मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (109 रन), ग्लेन मैक्सवेल (32) और कैमरून ग्रीन (68) रन ही बना पाए हैं. कोहली का फॉर्म ही टीम के लिए पॉजिटिव बात रही है. बॉलिंग लाइनअप को लय खोजने की जरूरत है, यश दयाल 5 पारियों में 5 विकेट के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टीम को बॉलर्स से कम से कम 1-2 विकेट के आश्वासन की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में दो बाइक की टक्कर के बाद घर में घुसकर सहारा सिटी के दो भाइयों पर हमला
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग एकादश
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह. इम्पैक्ट प्लेयर : आकाश मधवाल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज. इम्पैक्ट प्लेयर : महिपाल लोमरोर.