फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर में लौहनगरी वासी गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सरोबार रहे. इसी बीच नामदाबस्ती गुरुद्वारा के नवनिर्वाचित प्रधान जत्थेदार दलजीत सिंह कई स्थानों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल हुए. टुईलाडूंगरी कलगीधर विद्यालय, टिनप्लेट चौक, नामदाबस्ती कांग्रेस कार्यालय, गोलमुरी थाना, सीजीपीसी आदि स्थानों पर बतौर अतिथि शामिल हुए. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी और समाज की सेवा के साथ साथ देश की सेवा में भी अपना योगदान निभाने की बात कही.
उनके साथ उनके समर्थकों में परमजीत सिंह, प्रताप सिंह, गुरदीप सिंह, महिंदर सिंह, श्याम सिंह, सुखविंदर सिंह, जसवंत सिंह, रंजीत सिंह कालू, कमलजीत सिंह, जगदीप सिंह, सतपाल सिंह टोंकी आदि मौजूद रहे.