फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में राष्ट्रीय फुटपाथ विक्रेता दिवस पर नेशनल हॉकर फेडरेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर पथ विक्रेताओं को गुलाब फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि 2002 में कोलकाता में नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट जोन में आयोजित सम्मेलन के बाद से इस दिवस को मनाया जा रहा है. जिसके तहत 2014 में मिली मान्यता के बाद उनकी पांच मांगे सरकार से की जा रही है जिसमें उजारीकरण बंद करना, स्ट्रीट वेंडर जोन घोषित करना, पथ विक्रेताओं को सरकार की ओर से समुचित सुविधा देना सहित अन्य मांगे शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इवीएम स्ट्रांग रूम में किये गए सील, सीसीटीवी की निगरानी के साथ अर्द्ध सैनिक बलों की रहेगी तैनाती, देखें – Video
पथ विक्रेताओं को सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिलता
इसके लिए फेडरेशन निरंतर आंदोलनरत है. फेडरेशन का मानना है कि पूरे देश सहित जमशेदपुर में भी पथ विक्रेताओं की संख्या लाखों में है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिस वजह से इन्हें समुचित सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. इस ओर फेडरेशन द्वारा लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है.