फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय सुढी समाज (युवा प्रकोष्ठ) का अध्यक्ष अजय मंडल एवं महासचिव मनोहर मंडल को सर्वसम्मति से बनाया गया है. साथ ही साथ यह भी आदेश दिया गया है कि तीस दिनों के अंदर कमिटी का विस्तार करेंगे. उक्त जानकारी राष्ट्रीय सुढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने दी. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय सुढी समाज के अपने अनुशासन और कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्रीय सुढी समाज (युवा प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष अजय मंडल और महासचिव मनोहर मंडल को बनाए जाने पर वे निश्चित रूप से युवाओं को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे और झारखंड प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्रीय में सुढी समाज के हर नौजवान को समाज में संगठित करने का काम करेंगे.
अजय मंडल ने कहा कि मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि मुझे राष्ट्रीय सुंडी समाज के द्वारा जो राष्ट्रीय सुढी समाज (युवा प्रकोष्ठ) का अध्यक्ष का पद की जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं उसे पूरी ईमानदारी कर्तव्य के साथ निभाऊंगा और सुंढी समाज में युवाओं को संगठित करने का काम करेंगे.
अध्यक्ष अजय मंडल और महासचिव मनोहर मंडल को बनाए जाने पर उपाध्यक्ष पंकज मंडल, नंदलाल साहू महासचिव डा अनुप मंडल, सचिव पुलक मंडल, सह सचिव कौशिक मंडल, सुब्रत मंडल, संतोष कुमार गुप्ता एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.