फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्टार्ट उप इंडिया को बढ़ावा देने हेतु नवीस्कार 2024 का कार्यक्रम देश भर मे चलाया जा रहा है. इसी कड़ी मे जमशेदपुर में इसके फ़ाइनल का आयोजन 29 एवं 30 जुलाई को होने जा रहा है. जहाँ झारखण्ड राज्य के कई जिलों से युवा नवप्रवर्तनकारी शमील होंगे. वैसे यह आयोजन युवा नवप्रवर्तनकरियों को अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने और शीर्ष सम्मान के लियर प्रतिस्पर्धा करने हेतु मंच प्रदान करता है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : झारखण्डी भाषा भाषी मूलनिवासी संघ की बैठक में सरकार के खिलाफ जताई गई नाराजगी
एक्सएलआरआई स्थित टाटा ऑडिटोरियम मे इसका आयोजन होगा, जिसमे देश भर के कई सफल उद्यमी एवं निवेशक मौजूद रहेंगे. देश भर से चुने गए कुल 12 टीम इस फ़ाइनल राउंड मे शामिल होंगे.