जमशेदपुर में बढ़ते अपराध और विधि व्यवस्था के सवाल पर एनसीपी पार्टी का समर्थन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज 21 मई को एनसीपी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर शहर में बढ़ते अपराधिक मामलों और विधि व्यवस्था के मुद्दों पर जदयू पार्टी द्वारा 22 मई को आहूत एनडीए के एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन को एनसीपी पार्टी द्वारा समर्थन दिया जाएगा.
एनसीपी पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से एनडीए के घटक दल एकजुट होकर झारखंड सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे. एनसीपी पार्टी ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निर्देशित किया है.