फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कदमा प्रतिमा नगर बस्ती स्थित भव्य काली मंदिर का छत निर्माण कार्य बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बस्तीवासियों में भगवान के प्रति आस्था और विश्वास का माहौल देखा गया. समाजसेवी सह भाजपा नेता और व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह ने बुधवार की सुबह परिसर में जाकर पूजा अर्चना कर छत के ढलाई कार्य की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गैर सरकारी संगठन के सहयोग से नीरज सिंह ने बांटे सैनिटरी पैड
बस्तीवासियों की पूरानी इच्छा पूरी हुई
इस अवसर पर बस्तीवासियों में प्रसाद का वितरण किया गया. भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि मंदिर के छत निर्माण का कार्य शुरू होने से बस्ती के लोगों की लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण से लोगों की आस्था बढ़ेगी और धार्मिक कार्यक्रमों में वृद्धि होगा. इस निर्माण कार्य के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बस्तीवासियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयाँ बांटी. बस्तीवासियों ने नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की. नीरज सिंह ने इस अवसर पर कहा, “यह मंदिर हमारे बस्ती की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है. इसके छत का निर्माण कार्य पूरा होना हम सभी के लिए गर्व की बात है.” उन्होंने बस्तीवासियों से अपील की कि वे इसी तरह से एकजुट होकर सामुदायिक कार्यों में भाग लें और बस्ती की उन्नति में योगदान दें.