फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची में एक बार फिर से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खुल गया है. गुरुवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने जीएनएसी कार्यालय के पास रिजर्वेशन काउंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. साकची के बसंत सिनेमा के पास पूर्व में एक रेलवे रिजर्वेशन काउंटर था जिसे कोरोना के समय बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ट्रैफिक डीएसपी ने 40 पीसीआर वाहनों में फर्स्ट एड किट का किया वितरण
इसके बाद से लोगों को रिजर्वेशन के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था. इस काउंटर के खुल जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी. सोमवार से शनिवार तक यह काउंटर सुबह 8.30 बजे से रात के 9 बजे तक खुलेगा जबकि रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक यह काउंटर खुला रहेगा.