फतेह लाइव, रिपोर्टर
टेल्को क्षेत्र के जेम्को बस्ती से लेकर रेलवे क्रासिंग तक खराब पड़ी 20 स्ट्रीट लाइट को मंगलवार को मरम्मत किया गया. समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी द्वारा क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) की तरफ से लगाई गई बहुत सा स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है. उन्होंने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी से बस्तीवासियों ने मांग किया कि नई स्ट्रीट लाइट की मरम्मती जल्द से जल्द करवाई जाए. लाइटें नहीं जलने के कारण रात में कुछ लोगों द्वारा यहां अड्डाबाजी किया जाता है जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयां होती है.इस अवसर पर करनदीप सिंह, दीपक, अनिल, इंदर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिद्युत बरण महतो समीर मोहंती से 1.5 लाख से अधीक वोट से आगे