फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में आज दरभंगा जिला के नवगांव निवासी स्वर्गीय पंडित नोखे मिश्र का 58 वां पुण्य तिथि पंडित नोखे मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट जमशेदपुर के द्वारा आयोजित किया गया. जमशेदपुर शहर की विकास के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं औधौगिक प्रगति के लिए पं नोखे मिश्रा हमेशा प्रयासरत रहे. उनके द्वारा किए गए कार्यों को यादगार के रूप में मिथिलांचल के लोग मिलकर उनकी पुण्यतिथि में टाटानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक जरुरत मंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाये जाने पर पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का किया स्वागत
यह भोजन सामग्री का पैकेट चेशायर होम सुंदरनगर, गोलपहाडी, राम मंदिर बिष्टुपुर, बेल्डीह कालीबाड़ी, एमजीएम, शीतला मंदिर साकची में वितरित किया गया. पुरे शहर में घुमकर 1140 पैकेट वितरित किया गया. पैकेट वितरित का नेतृत्व पंडित नोखे मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष संजय मिश्रा और महासचिव रवीन्द्र कुमार मिश्र उर्फ चन्दन ने किया. पैकेट वितरण में पं नोखे मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट जमशेदपुर के अतिरिक्त शहर के मिथिला वासी का भी सक्रिय योगदान रहा.
इस पैकेट वितरण में नवगांव निवासी अखिलेश मिश्रा, अमर नाथ मिश्र, विवेकानंद झा, सतन मिश्रा, बद्री मिश्रा, गुणा नन्द झा, पप्पू मिश्रा, आनन्द मोहन मिश्रा, शंकर झा, विजय झा गंगेश मिश्रा, अरूण कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्र शहर के मैथिल जनों में प्रमोद कुमार झा, डॉ रघुनाथ मिश्र, नवनीत मिश्र, दिलीप कुमार झा, कैलाश झा, राजेश कुमार झा, धर्मेश कुमार झा उर्फ लड्डु, गोपाल जी चौधरी आदि अन्य कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.