फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को पूर्वी सिंहभूम भारतीय मजदूर संघ जिला का एकदिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन सामुदायिक भवन यूसीआईएल तुरामडीह में संपन्न हुआ. अधिवेशन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यादवेन्द्र शुक्ला एवं संचालन जिला मंत्री मुकेश कुमार के द्वारा किया गया. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ झारखंड, प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार, विभाग प्रमुख जमशेदपुर अभिमन्यु सिंह एवं अखिल महामंत्री अखिल भारतीय खनिज धातु महासंघ चंद्रशेखर पंडित उपस्थिति रहे. सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता, विश्वकर्मा भगवान एवं श्रद्धेय दंत्तोपंत ठेंगड़ी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित एवं जिला अध्यक्ष यादवेन्द्र शुक्ला के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के झंडा का ध्वजारोहण किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मनाया मातृ दिवस
विश्व नर्स दिवस पर संजुक्ता कुमारी को किया गया सम्मानित
मंचासीन सभी प्रदेश पदाधिकारी का स्वागत जिला पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया. 12 मई को विश्व नर्स दिवस के अवसर पर इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा यूसीआईएल तुरामडीह अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत संजुक्ता कुमारी को पुष्प गुच्छ एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार के द्वारा संगठन विस्तार हेतु चर्चा की गई. प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन द्वारा भी जिला के कार्यकर्ताओं को भारतीय मजदूर संघ के रीति नीति पर विशेष ध्यान देने का मार्गदर्शन दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एकता ब्वॉयज क्लब ने सलगाझरी चौक पर प्याऊ का किया उद्घाटन
दो वर्ष के कार्यकाल का प्रतिवेदन किया गया समर्पित
प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव के द्वारा कार्यकर्ताओं को समय का पालन एवं अनुशासित रहने का मार्गदर्शन दिया गया. जिला मंत्री मुकेश कुमार के द्वारा विगत दो वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यवृत का प्रतिवेदन समर्पित किया गया. जिसे अधिवेशन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता की जय करते हुए पास किया गया. उसके उपरांत जिला अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला द्वारा पुरानी कमेटी को भंग करने की घोषणा की गई और नई कमेटी का गठन हेतु चुनाव अधिकारी के रूप में विभाग प्रमुख जमशेदपुर अभिमन्यु सिंह को नियुक्त किया गया जिन्होंने 2024-26 हेतु नई कमेटी की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन से बजरंग टेकरी के निवासियों ने किया अवैध कनेक्शन
नई जिला कमेटी इस प्रकार हैं
जिला अध्यक्ष- अनिमेष कुमार दास (रेलवे), जिला कार्यकारी अध्यक्ष- यादवेंद्र शुक्ला (रेलवे), उपाध्यक्ष-1. प्रमोद कुमार (पोस्टल) 2- शन्नो देवी (आंगनवाड़ी) जिला मंत्री- अमरेंद्र कुमार सिंह (पोस्टल), सह मंत्री -1. अनिल कुमार सिंह (रेलवे), 2. उपेंद्र सिंह (यूसीआईएल), कोषाध्यक्ष- अमित कुमार (बैंक ऑफ बड़ौदा), संगठन मंत्री- वीर बहादुर सिंह (असंगठित मुसाबनी), कार्यालय मंत्री- मुकेश कुमार (यूसीआईएल) कार्य समिति सदस्य परमेश्वर साहू (सीएमएस स्टाफ यूनियन), तारकनाथ डे (यूसीआईएल), दिनेश कुमार झा (केनरा बैंक), शैलेन्द्र कुमार (सीएमएस), संजय गोप (असंगठित मुसाबनी), बिंदु रानी (आंगनवाड़ी), एस के दत्ता (पोस्टल).