फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के बीच हिंदी रचना के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से बिष्टुपुर तुलसी भवन में युवा रचनाकार विषय पर एक दिवसीय हिंदी रचना धर्मिता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में शहर के 21 विद्यालयों के 200 बच्चे एवं 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं के आलावे शहर के साहित्यकार भाग लिए. यह कार्यशाला 5 सत्रों में आयोजित की गई. जिसमें कथा, कविता और पत्रकारिता पर शहर के जाने माने विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई. कार्यशाला में यह बताया गया कि किस तरह कविता, कथा को लिखा जाय. साथ ही किस तरह समाचार को संकलन कर संपादक को पत्र लिखा जाय. वहीं चुने गए छात्रों को अपने रचनाओं को प्रस्तुत करने का मौका भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर राम मंदिर कमिटी विवाद : हत्या की कोशिश मामले में 10 साल बाद आया फैसला, सभी आरोपी बरी