फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नव युवक सेवा समिति के मुख्य कार्यालय जेम्को आजाद बस्ती स्थित जल महल में बीस हजार लीटर पानी का स्टॉक हमेशा उपलब्ध है, जिसमें दस हजार लीटर टिस्को का फिल्टर पानी और दस हजार लीटर बोरिंग के पानी के साथ-साथ ठंढा पेय जल, पशुओं और पक्षियों को पीने के पानी उपलब्ध रहेगा. इस पनशाला का उद्घाटन बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर नव युवक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदिप गुहा (छोटका), दुर्गा राव, खुदू उराँव, अमित श्रीवास्तव, दलगोबिंद लोहरा, हराधन नाग, आलोक भास्कर, चन्द्रमोहन सोरेन, अनादि उरांव, सोमरा बेसरा, दीपक सांडिल, रंजीत सिंह, रंजन सिंह, साहिल थापा, अजय सिंह, बबलू, लाल, सुरेश पांडेय, राहिल खाखा, दोसमा बेसरा इत्यादि अनेक गणमान्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : रविंद्र नाथ टैगोर उन पुण्यात्माओं में से एक हैं जिनकी कभी मृत्यु नहीं होती – प्रो दिलीप शोम