- राष्ट्र चेतना अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया भव्य स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में राष्ट्र चेतना अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धा बीएसएफ जवान धीरज कुमार राय का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया. जवान के बागुनहातु, सुखा तलाब स्थित घर पर परिषद का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया. धीरज कुमार राय के साथ उनके परिवार—बता वशिष्ठ राय, मां और भाई—को भी परिषद द्वारा अभिवादन किया गया. आसपास के लोगों ने भी वीर जवान की बहादुरी पर गर्व जताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टिमकेन यूनियन के निर्वाचित महामंत्री विजय यादव का नितारा फाउंडेशन ने किया स्वागत
धीरज कुमार राय को मिला जमशेदपुर में गरिमामय स्वागत
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के झारखंड महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादियों ने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों को करारा जवाब दिया. आशीष झा ने वीर सैनिकों की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश की आन-बान-शान हैं, जिनका साहस शब्दों से परे है. अजीत कुमार झा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और खास बात यह है कि जमशेदपुर के वीर सपूत भी इस अभियान में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के शहर आगमन पर सिख समाज ने गर्मजोशी से किया स्वागत
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जवानों को मिली सराहना
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नवीन कुमार ने जवान के माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि ऐसे महान परिवारों से ही देश के वीर सैनिक पनपते हैं. यह पूरे जमशेदपुर के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. इस मौके पर परिषद के संस्थापक वरुण कुमार, सिद्धनाथ सिंह, अजीत कुमार झा, हरि सिंह, लाल सिंह और आशीष झा समेत कई सदस्य मौजूद थे. इस कार्यक्रम ने एक बार फिर देशभक्ति और वीरता का संदेश सभी के दिलों में जगाया.