फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुस्को के द्वारा बागबेड़ा में लगातार 5 महीना से 12000 लीटर वाली जुस्को के पानी टैंकर से नि:शुल्क पानी वितरण किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बागबेड़ा शांतिनिकेतन स्कूल के बगल में बस्तीवासियो ने एक सभा कर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, जुस्को के गाड़ी संचालक देवाशीष, गुड्डू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा नेता दिनेश कुमार शहर के विभिन्न गणेश पूजा पंडालों के पूजन में हुए शामिल
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पूरे बागबेडा क्षेत्र में जुस्को के पानी टैंकर से नि:शुल्क पानी वितरण करवाया गया है। आने वाले दिनों में भी जरूरत पड़ने पर नि:शुल्क पीने का पानी दिया जाएगा।
वही उप मुखिया संतोष ठाकुर ने भी अगामी गर्मी में पानी की किल्लत को मध्य नजर रखते हुए इस बस्ती में सप्ताह में दो दिन पानी टैंकर से नि:शुल्क पानी देने का आश्वासन भी दिए है। स्थानीय वार्ड सदस्य उमेश पांडे ने आगामी गर्मी के पूर्व एक नया चापाकल बोरिग लगाने का आश्वासन भी बस्ती वासियों को दिए हैं।