फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिन पर इस साल चेतना मार्च का सिल्वर जुबली समारोह भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं. चेतना मार्च इस साल पंजाब की बजाय पटना साहेब में मनाने का निर्णय हुआ था, जिसका मुख्य कॉर्डिंनेटर रंगरेटा महासभा के प्रधान एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल को बनाया गया है. इसके साथ ही जमशेदपुर के प्रमुख सिख नेताओं को भी स्थान दिया गया है. चेतना मार्च में शामिल होने के लिए जमशेदपुर की सिख संगत आगामी 3 सितंबर को गोलमुरी ट्रांसपोर्ट मैदान से श्रद्धालु पटना साहेब के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़े : Potka : हल्दीपोखर रसुनचोपा में विहिप कार्यकर्ताओं ने गांव वालों के साथ मिलकर 400 किलो प्रतिबंधित मांस पकड़ा
4 सितंबर को गायघाट गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन को बेहतर तरीके से निकालने के लिए तैयारी का जायजा लेने के लिए शनिवार को जमशेदपुर की टीम पटना साहब के लिए रवाना हुई. जानकारी के अनुसार शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिन पर पटना साहिब में गऊघाट गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन चेतना मार्च को बेहतर तरीके से निकालने के लिए अंतिम रूप देने के लिए प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक कर हरेक बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए जमशेदपुर से कार्यक्रम के मुख्य पदाधिकारी पटना साहब रावना हुए हुए.
इनमें ट्रस्ट के सीनियर वाईस चेयरमैन एवं केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, शहीद बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के एडवाइजर एवं टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर, ट्रस्ट के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गिल शामिल है. मंजीत सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है.