फतेह लाइव, रिपोर्टर


आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह त्रिवेणी कॉम्पलेक्स निवासी ब्रिसियुस तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार देर रात ब्रिसियुस का शव फंदे से लटका पाया गया. मृतक के भाई विमल तिर्की ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ब्रिसियुस पीएफ ऑफिस में काम करते थे. सारा परिवार बोकारो में रहता है.
जमशेदपुर में ब्रिसियुस अपने भाई विमल के साथ रहता था. विमल ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने काम से घर से बाहर निकल गया था. रात को जब 11 बजे घर आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा को ब्रिसियुस का शव फंदे से लटका हुआ था. ब्रिसियुस ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में विमल को कोई जानकारी नहीं है.