फतेह लाइव, रिपोर्टर.






घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री रामदास सोरेन का पूर्व जिला परिषद पिंटू दत्ता ने स्वागत किया। बालीगुमा में यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जहाँ आस पास के तमाम ग्रामीण एवं उनके जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अपने मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने कहा की उनके पास समय काफ़ी कम है और जिम्मेवारी ज्यादा है, जिस कारण वे अपने विभागों के कार्यों मे तेज़ी लाएंगे। साथ ही कहा की जो योजना पूर्व से चल रही है, उस पर भी वे विशेष ध्यान देंगे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सैकड़ों महिलाओं ने सपना सोना के नेतृत्व में झामुमो का दामन थामा, देखें – Video
साथ ही कहा की कल राजधानी रांची मे उनके विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, ताकि जो भी योजना रुकी हुई है। उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। वहीं पूर्व जिला परिषद पिंटू दत्ता ने कहा की झामुमो जैसे पूर्व मे मजबूत थी आज भी वैसी ही है। चंपाई सोरेन के जाने से कोई फर्क झामुमो को नहीं पड़ेगा। झामुमो एक बार फिर विधानसभा चुनावों मे अपना परचम लेहराएगी.