फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज प्लान इंडिया एवं विश्व जन सेवा ट्रस्ट ने जोजोबेड़ा यार्ड में एचआईवी एड्स जागरुकता कार्यक्रम एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया. कैंप में चालकों को एचआईवी एड्स जैसे बीमारी से बचने के लिये जागरुक किया गया. साथ ही चिकित्सकों द्वारा चालकों का एचआईवी जांच किया गया और निःशुल्क कंडोम का वितरण किया गया. लोगों को बताया गया कि एड्स एक गम्भीर बीमारी है जिससे बचने का एक मात्र उपाय जागरुकता ही है. कार्यक्रम में कंचन कुमार, डॉ श्याम नारायण कुशवाहा, डॉ मनीष झा, एचआईवी एड्स काउंसलर आनंद कुमार, मनोज कुमार और हीरालाल ने सहयोग दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रीगल मैदान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के आह्वाहन पर होगा ब्राह्मणों का महाजुटान 9 को