फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटू वन विभाग कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में पुलिस ने छापेमारी कर 97 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सूरज बहादुर उर्फ थापा एवं डिमना रोड निवासी बताया जाता है। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर-1 भोला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के अनुसार एक युवक वन विभाग के पास मैदान में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। इस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सूरज थापा को ब्राउन शुगर बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में सूरज के पास से कुल 97 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर आरोपी से पूछताछ की।
आदित्यपुर से लेकर आता था ब्राउन शुगर
पूछताछ में सूरज ने पुलिस को बताया है कि वह आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लेकर आता था। उसे महंगे दाम में बेचता था। वह कई दिनों से यह काम कर रहा था। सूरज पूर्व में भी छिनतई और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।