फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को महानंद बस्ती में बीते सोमवार रात फायरिंग की घटना में सोनू कुमार घायल हो गया था। गोली सोनू के पैर को छूते हुए निकल गई थी। इस मामले में पुलिस ने सोनू समेत उसके साथी अमित चौधरी उर्फ बापी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दोनों ऑटो चालक कार्तिक गोप से पुराने विवाद का बदला लेने के लिए पहुचे थे। इसी दौरान कार्तिक के साथ छीनाझपटी में गोली चली, जिसमें सोनू घायल हो गया था। गोली सोनू के पैर को छूकर निकल गई थी। घटना के बाद सोनू को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Thief : बर्मामाइंस भक्तिनगर में बड़ी चोरी, स्प्रे मारकर चोरों ने नौ लाख रूपये उड़ाए
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना से एक दिन पहले अमित ने बस्ती के ही रहने वाले ऑटो चालक कार्तिक को ऑटो लेकर कहीं चलने को कहा था, पर कार्तिक ने चलने से मना कर दिया था। इसी को लेकर सोमवार की रात अमित औऱ सोनू ने कार्तिक को बीच रास्ते में पकड़ा और मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान अमित ने हथियार निकाल लिया।
अमित और कार्तिक के बीच छीनाझपटी हुई। इसी बीच गोली चली जो सोनू के पैर में जा लगी। इस संबंध में ऑटो चालक कार्तिक के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।