फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के बागबेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने विगत 8 अगस्त की देर रात बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शराब के दुकान में हुए चोरी मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा स्टेशन रोड स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरी हुए घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने काले रंग का लॉकर जो टूटा हुआ है और 1500 रुएया बरामद किया है.
यह भी पढ़े : Saraikela : होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम लॉन्च, सरायकेला में पर्यटन और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
गिरफ्तार युवकों में अरुण प्रसाद, आकाश सिंह, सन्नी शर्मा व संजय साहू है. चारों बागबेड़ा के ही रहने वाले हैं. इस घटना में दीपक साहू भी शामिल है, जो फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बागबेड़ा स्टेशन रोड स्थित सरकारी दुकान का छत का टीना काटकर एक लाख नब्बे हजार कैश व चालीस हजार रुपये की शराब की चोरी की थी. जिसकी जानकारी आला अधिकारी को दी गयी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व लॉ एंड आर्डर डीएसपी तौकीर आलम कर रहे थे, जानकारी देते हुए डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि चोरी करने के बाद ये सभी कोलकाता भाग गए थे. इनके पास से पुलिस ने टूटे हुए लाकर और ₹1500 नगद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है.