फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर में बढ़ते अपराध को लेकर शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में एक जुलाई से लागू होने वाले न्यू क्रिमिनल लॉ के बारे में जानकारी दी गई.
सभी को नए क्रिमिनल लॉ के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया वहीं सभी डीएसपी को नए क्रिमिनल लॉ के बारे में ब्रीफ करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा एसएसपी किशोर कौशल ने सभी लंबित वारंट, इश्तेहार और कुर्की का समय से निष्पादन के लिए एक विशेष टीम गठित करने का भी निर्देश दिया.
एनडीपीएस मामले में होगी निगरानी
एसएसपी ने शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर सभी थाना प्रभारियों को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है वहीं एनडीपीएस एक्ट के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ निगरानी पंजी खोलकर उनपर निगरानी रखने को कहा है.सभी थाना प्रभारी अब पोक्सो एक्ट के मामलों को 60 दिनों के अंदर निष्पादित करेंगे. वैसे अपराधी जिसके खिलाफ दो से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है वैसे अपराधियों के विरूद्ध सीसीए और निगरानी प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
डायल 112 की शिकायत पर 30 मिनट के अंदर ले संज्ञान
एसएसपी ने बैठक के दौरान आदेश दिया कि डायल 112 पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 मिनट के अंदर ही संज्ञान ले ताकि लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े. कई बार ऐसा देखा गया है कि डायल 112 पर शिकायत के बाद काफी देर तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया जाता जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
एसएसपी ने 5 दिनों में पासपोर्ट का सत्यापन कर पोर्टल में अपलोड करने का भी निर्देश दिया है.अंत में चुनाव कार्य में सराहनीय कार्य करने वाले सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चुनाव कोषांग कर्मी और गोपनीय रीडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.