फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना परिसर में स्थित महिला थाना जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। इस संबंध में बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने महिला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि महिला थाना की स्थिति काफी जर्जर है, और थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी नहीं है। एसएसपी ने तत्काल थाना का रंगरोगन करने और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, शिकायतकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Firing : जेम्को में दोस्तों के बीच विवाद के बाद चली गोली, घायल की स्थिति दुरुस्त
पारिवारिक विवाद की काउंसलिंग को प्राथमिकता
एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जितने भी पारिवारिक विवाद के मामले सामने आएं, उनमें पहले काउंसलिंग की जाए। यदि काउंसलिंग में समझौता नहीं होता है, तो ही प्राथमिकी दर्ज की जाए। इसके अलावा, शहर के किसी भी थाना में महिलाओं से संबंधित मामले दर्ज होने पर महिला थाना को भी उन्हें मॉनिटर करना होगा। एसएसपी ने बताया कि महिला थाना प्रभारी को शक्ति स्क्वाड की मॉनिटरिंग का भी आदेश दिया गया है, ताकि थाना में आने वाले शिकायतकर्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।