फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली के रोटेडा निवासी अभिनाथ सरदार अपनी पत्नी बिनोती सरदार और पांच बच्चों के साथ रहता है. अभिनाथ मजदूरी कर जीवन यापन करता है. अभिनाथ ने बताया कि बीते 22 जुलाई की रात को पत्नी बिनोती बच्चों के साथ जमीन पर सोई थी. इसी दौरान एक सांप ने 4 साल की बेटी मनीषा सरदार और पत्नी बिनोती को डस लिया. सुबह ग्रामीणों ने झाड़ फूंक करने की सलाह दी.
यह भी पढ़े : Sawan Utsav : बोल बम के नारे से गूंजा जमशेदपुर
गांव के ही सुरु मुंडा ले पास झाड़ फूंक के लिए ले गए. सुरु मुंडा ने झाड़ फूंक शुरू किया. दूसरे दिन 23 जुलाई को बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी तो सुरु ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी. 23 जुलाई को शाम 4 बजे बच्ची और पत्नी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, पर बच्ची की मौत हो गई. हालांकि डॉक्टरों ने पत्नी का इलाज शुरू किया और बच्ची के शव को शव गृह में रखवा दिया. इसी
बीच तीन साल के बेटे समराज सरदार को मलेरिया हो गया. उसे भी इलाज ले लिए एमजीएम में भर्ती कराया. अभिनाथ ने बताया कि पत्नी फिर बच्चे के इलाज के कारण वह बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवा पा रहा था. शनिवार को पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई जिसके बाद रविवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया.