फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बुधवार को न्यू बाराद्वारी आश्रम देवनगर में श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरिनाम संकीर्तन सुभाष आश्रम के द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस संकीर्तन में झामुमो के प्रह्लाद होलरा शामिल हुए. इस दौरान प्रह्लाद लोहरा ने प्रभु श्री राधा गोविंद से प्रार्थना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना किया. इस दौरान बस्ती के मुखिया श्याम गोप, शुभम, सुमित, सोनू, गांगुली लोहरा, सूरज रविदास, सहवाग लोहरा, रोहित नाग, राहुल लोहरा, जितेंद्र कुमार, आशीष लोहरा, अजीत लोहरा, इंद्रजीत लोहरा, राहुल नाग, सलमान लोहरा, सोमू लोहरा एवं बस्ती के सभी बुजुर्ग माताएं बहने शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : ईडी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत चार को किया गिरफ्तार