फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार को जमशेदपुर आएंगे. वे ग्यारह बजे दिन में पांच दिवसीय प्रवास पर सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां बस्ती विकास समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.पवन अग्रवाल ने बताया कि रघुवर दास को जमशेदपुर के लोगों से अगाध स्नेह है.
वे कहीं भी रहें. उनके सुख दुःख में शामिल होने जरुर आते हैं. गणेश पूजा के मौके पर शहर में अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान आम लोगों से मुलाकात भी महामहिम करेंगे।अपने जनप्रिय नेता के स्वागत के लिए विभिन्न बस्तियों के लोग खास तौर पर मौजूद रहेंगे.