फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी 18 अगस्त 2024 को, सूर्य मंदिर सोन मंडप, सिदगोड़ा में प्रस्तावित कोशिश संस्था के महारक्तदान शिविर के निमित्त रविवार को संस्था के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में महारक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रबुद्ध लोगों के विचार और सुझाव लिए गए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बच्चों ने निकाला अखबार, लिखी बस्ती की समस्या, कविता-कहानी, चित्रकारी से सजाया पन्ना

बैठक को संबोधित करते हुए कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने कहा कि मानवसेवा के लिए रक्तदान जरूरी है। शहर में भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से उक्त महारक्तदान शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ। शिव शंकर सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाताओं को शिविर में रक्तदान करने को कहा। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने सहयोग देने की बात कही। बैठक का संचालन चंद्रशेखर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन त्रिदेव सिंह ने की।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version