- ट्यूब डिवीजन आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की मनमानी के खिलाफ सफाई कर्मचारियों का आंदोलन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों ने ट्यूब डिवीजन आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले डेढ़ वर्षों से वे बिना जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड के काम कर रहे हैं. इसके अलावा कचरा उठाने वाले वाहनों का मेंटेनेंस ठीक से नहीं किया जा रहा है और सरकारी दर पर भी उनका वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. पिछले दो महीनों से कर्मचारियों को आधे वेतन का भुगतान किया जा रहा है, जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयु राय का धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत
कचरा उठाव बंद, मानगो क्षेत्र में बढ़ी मुश्किलें
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पूरे मानगो क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाने का काम बंद हो गया है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कर्मचारी यह भी आरोप लगा रहे हैं कि अपनी समस्याओं को कंपनी के अधिकारियों के सामने उठाने के बावजूद उन्हें निकाल दिया जाता है. लगभग 150 सफाई कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं और जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.