फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार शाम को कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर के सामने तीन दिवसीय हो रहे श्री श्री बसंती चैती दुर्गा पूजा श्री राम बजरंग अखाड़ा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के संयोजक एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नीरज सिंह ने फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पूजा समिती के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह ने भाजपा नेता नीरज सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित और अभिनंदन किया. इस दौरान राज्य के एवं जिला के बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टेट चैंपियन मयंक कुमार भी मौजूद थें. बंसती दुर्गा पूजा वर्ष 2001 से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न
इस अवसर पर पूजा समिति के ये लोग हुए शामिल
पंडाल उद्घाटन के बाद समिति के सदस्यगण ने माता रानी की पूजा अर्चना कर पूरे झारखंडवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह और बीएनपी गुप्ता (एलआईसी रिटायर्ड डीएम), सदस्यगण राजेश शर्मा, लोकेश, पंकज कमल, प्रकाश जयसवाल, राजेश गुप्ता, अनिल कुमार, शुभाशीष उपाध्याय, एस कार्तिक, प्रकाश, शिवा, टिंकू, एस रमेश, अमरीतेश, मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थें.