फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता सिमरन भाटिया ने इस दुखद अवसर पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रतन टाटा का जाना न केवल उद्योग जगत बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
सिमरन भाटिया ने कहा, “रतन टाटा ने भारत के युवाओं को स्टार्टअप इंडिया के जरिए नए अवसर प्रदान किए और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देगा। रतन टाटा हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। मैं उन्हें दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
शहर के कई अन्य प्रमुख समाजसेवी और उद्योगपति भी इस अवसर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए रतन टाटा के योगदान को याद कर रहे हैं।