फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट मैदान के पास रविवार रात 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने नामदा बस्ती निवासी 60 वर्षीय बलविंदर कौर से चेन की छिनतई कर ली. बदमाश छिनतई करने के बाद मेन रोड की ओर फरार हो गए. घटना के बाद बलविंदर ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बलविंदर ने पुलिस को बताया कि वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो लड़के पीछे से आए और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. इधर, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में ब्रॉउन शुगर बेचते युवक पकड़ाया, 21 पुड़िया बरामद
गोलमुरी में युवती को भगा ले गया युवक
गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी कुलवंत कौर की बेटी को मनोज कुमार नामक युवक अपने साथ भगा ले गया. इस संबंध में कुलवंत कौर ने गोलमुरी थाना में मनोज कुमार के खिलाफ गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 1 जूलाई की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कदमा में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार
कदमा थाना अंतर्गत टीसी कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय शादीशुदा महिला से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले पप्पू मुखी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पीड़िता ने कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2006 से ही दोनों संपर्क में थे. हालांकि इस दौरान पीड़िता की शादी कहीं और हो गई. बावजूद इसके दोनों के बीच संबंध बना रहा. अब पप्पू ने शादी करने से इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
कदमा में दुकान से रुपया और सामान चुराया
कदमा थाना अंतर्गत भाटिया पार्क के पास स्थित दुकान से रुपया और सामान की चोरी कर ली गई. इस संबंध में दुकान संचालक कृष्णा प्रसाद ने कदमा थाना में मोबाइल नंबर धारक 9430756361 समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 6 जुलाई रात 10 बजे की है. कृष्णा ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक उनकी दुकान पर आए और सामान खरीदा. संबंधित नंबर से उन्होंने पेमेंट किया. इसी बीच सभी ने मारपीट करते हुए दुकान से रुपये और समान की चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.