• मानगो-साकची मार्ग पर पलंग मार्केट के सामने सड़क धंसने से दो बाइक हादसे का शिकार, ट्रैफिक जाम से लोग हुए परेशान
  • 11 साल में सबसे ज्यादा बारिश, पूर्वी सिंहभूम में 607.8 मिमी रिकॉर्ड

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में लगातार हो रही रिकॉर्डतोड़ बारिश का असर अब सड़क मार्गों पर भी दिखने लगा है. गुरुवार सुबह मानगो से साकची जाने वाली एमजीएम रोड पर पलंग मार्केट के सामने का हिस्सा अचानक धंस गया. इससे वहां आवागमन कर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. धंसे हुए गड्ढे में दो बाइकें फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार संघ के अधिवक्ता अमरनाथ यात्रा के लिए हुए रवाना

बारिश के कहर से सड़कें जर्जर, हादसों का बढ़ा खतरा

स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी कमजोर हो चुकी है और सड़क की गुणवत्ता पहले से ही खराब थी. बारिश ने कमज़ोर नींव को और नुकसान पहुंचाया, जिससे सड़क धंस गई. घटना के बाद लोगों ने अस्थायी रूप से आसपास पत्थर रख दिए हैं ताकि अन्य लोग हादसे का शिकार न हों. उल्लेखनीय है कि पिछले 11 वर्षों में पहली बार पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 607.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version