फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने आगामी आम चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया है. इसका उद्देश्य अपने पकड़ क्षेत्र में अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरुक करना है. इस कड़ी में रविवार को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर के दौरान वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि 25 मई को जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. इसलिए यह दिन सभी जागरुक मतदाताओं के लिए एक विशेष दिन और लक्ष्य आधारित होना चाहिए और इसके लिए अभी से तैयारी करनी आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रोटरी क्लब वेस्ट ने लैंगिक समानता की मुहिम शुरू की, कहा ट्रांसजेंडर हमारे समाज का अभिन्न अंग, बर्मामाइंस में लगाया शिविर
हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा नाम मतसूची में हो और मतदान के लिए वोटर पहचान पत्र हो. अगर पहचान पत्र न हो तो जिला निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत अन्य पहचान पत्र को हम संभाल कर रखें ताकि मतदान के दिन हम अपनी पहचान बताकर लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. सचिव चन्द्रमोहन सिंह ने अपने परिवार के सभी उपयुक्त लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया. इस दौरान फोरम के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, बीएल दास, बीएनपी गुप्ता, श्याम कुमार प्रसाद, कमल किशोर लड्डा, राकेश मोहन प्रसाद, राधेश्याम कुमार, आशीष कुमार, अशोक कुमार घोषाल, रेड क्रॉस के सदस्य एवं नेत्र रोगी एवं उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थें.