फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से इस माह के अंतिम सप्ताह में 2 स्वास्थ्य सह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत 29 मई को तालसा स्थित तालसा क्लब में तथा 31 मई को मुसाबनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, मुसाबनी-1 में आयोजित किया जायेगा. इन दोनों शिविरों में स्वास्थ्य के साथ ही नेत्र संबंधी रोगों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे, जो जरूरत के अनुसार दवा, चश्मा के साथ आंखों के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए नेत्र रोगियों का चयन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में चाकूबाजी करने के आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
चयन किए गए मरीजों का ऑपरेशन रेड क्रॉस के नेत्र शिविर में होगा
चयन किए गए मरीजों का ऑपरेशन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस के नेत्र शिविरों में होगा. रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने 29 मई को तालसा क्लब में होने वाले शिविर के लिए तुरामडीह, छोटा तालसा, बिन्दापुर, धतकीडीह, केरवाडुंगरी, धोडांगा तथा पाथरडीह के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे शिविर का लाभ उठायें. शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकर्ता, यूसिल के क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता, चिकित्सकों एवं उनकी टीम को सहयोग प्रदान करेंगे.