• ग्रामीण उत्पादों के मूल्य संवर्धन पर जोर
  • उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • स्वयं सहायता समूहों के विस्तार और रोजगार के नए अवसरों पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना, महिलाओं को स्वयंसहायता समूहों से जोड़कर स्वावलंबी बनाना और स्थानीय उत्पादों के मूल्य संवर्धन द्वारा रोजगार के अवसर बढ़ाना रहा. बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 16,612 स्वयं सहायता समूह गठित किए जा चुके हैं, जिनमें 2024-25 में 300 नए समूह जोड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : हर्ल सिंदरी की पारदर्शिता पर जोर, विजिलेंस रिपोर्ट पर होगी सख्त कार्रवाई – एमडी डॉ. एसपी मोहंती

वित्तीय समावेशन और समूह लिंकेज पर दिया गया विशेष निर्देश

बैठक में वित्तीय समावेशन पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 1097 समूह अभी तक बैंक लिंकेज से वंचित हैं. इन समूहों की सूची तैयार कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. RSETI द्वारा विभिन्न ट्रेड में 1040 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि लक्ष्य 1150 है. उप विकास आयुक्त ने स्थानीय मांग के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. DDU-GKY के तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं का सर्वेक्षण 19 अप्रैल तक पूर्ण करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : सिंदरी में जय माता दी मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण 12 अप्रैल को

कौशल विकास, बैंक लिंकेज और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को दी जाएगी प्राथमिकता

बैठक में उत्पादों के मूल्य संवर्धन और नवाचार पर भी गहन चर्चा हुई. धालभूमगढ़ प्रखंड में अंडा उत्पादन के लिए ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन की व्यवस्था करने को कहा गया. चूड़ा निर्माण में बेहतर धान किस्मों के उपयोग हेतु KVK से संपर्क का सुझाव दिया गया. साथ ही मोटे अनाज और मशरूम से पोषणयुक्त कुकीज़ जैसे नए उत्पाद तैयार करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया. मधु प्रसंस्करण यूनिट में FSSAI, ISO सर्टिफिकेशन एवं बारकोडिंग की व्यवस्था पर जोर दिया गया ताकि उत्पादों को बाजार में उचित पहचान मिल सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नितारा फाउंडेशन द्वारा निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल को

नवाचार और ब्रांडिंग से ग्रामीण उत्पादों को मिलेगा बेहतर बाजार

बैठक में टमाटर के उप-उत्पाद, मोमबत्ती निर्माण, साल पत्ता प्लेट यूनिट आदि को लेकर भी योजनाएं बनीं. टमाटर से बने उत्पादों की भंडारण और प्रोसेसिंग के लिए पटमदा स्थित वेयरहाउस का उपयोग करने पर चर्चा हुई. मोमबत्ती निर्माण में नई डिजाइन और रंग लाने की अनुशंसा की गई. साल पत्ता संग्रह के इस उपयुक्त समय में महिलाओं को जोड़कर प्लेट निर्माण को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया. स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण और उपकरण खरीद में सहयोग देने की बात भी कही गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version