फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला संजय नगर के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास सोमवार रात 2 बजे आपसी रंजिश के चलते राजद नेता समेत दो युवकों पर गोली चलाने मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की।

युवा राजद सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष उदित यादव के छोटे भाई विवेक यादव समेत उसके सहयोगी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय जश्नप्रीत उर्फ भुट्टर पर कार सवार अपराधियों द्वारा मारपीट के बाद गोली चालन मामले को लेकर राजद राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह ने दोषी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

इन्होंने कहा कि पूरे घटना की जानकारी इन्होंने थाना प्रभारी से प्राप्त की है, इन्होंने थाना प्रभारी से मांग किया है कि मामले के आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ,घटना की निंदा करते हुए अभय सिंह ने कहा कि सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन सड़क चलते विवाद में हथियार रखकर गोली चलाने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें, इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह के साथ राजद नेता संजय सिंह ,देव प्रकाश देवता , डी एन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

दो नामजद समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज

राजद नेता के भाई पर गोली चलाने मामले को लेकर युवा जिला अध्यक्ष उदित यादव के लिखित शिकायत पर पुलिस ने दो नामजाद समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है ,पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version